क्या आप तैयार हैं अपने blogging से पैसे earn करने के लिए अगर हां तो आइए बताते हैं कुछ तरीके जिन्हें आप use करके घर बैठे online पैसा कमा सकते हो।
ब्लॉगिंग आखिर क्या होता है ?
अगर हमें कोई भी चीज सर्च करना हो या जब हमें किसी भी चीज की जरूरत पड़ती है तो हम सबसे पहले google पर उसे सर्च करते हैं और कई बार google खुद बता देता है लेकिन उसके नीचे कई सारे वेबसाइट्स उस टॉपिक से मिलते जुलते आर्टिकल डाले होंगे तो लोग जाकर के पढ़ते हैं उस चीज के बारे में।
और कई सारे वेबसाइट्स जो नीचे आए हुए होते हैं , उसमें लिखे कंटेंट को ही ब्लॉगिंग कहते हैं।
आसान भाषा में बोले तो , ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए लोग जो भी नया चीज इस बदलती दुनिया में आती है या लोगों के जो भी प्रॉब्लम्स है उसके समाधानों को लिखकर के लोगों को उस चीज के बारे में जागरूक कराते हैं ।
ब्लॉगिंग से आखिर पैसा कैसे कमाए और क्या है वो 8 तरीके?
तो हमने अभी ऊपर जाना है कि Blogging क्या होता है लेकिन अब हम जानेंगे कि आखिर ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए, तो ये हैं कुछ तरीके जिन्हें आप इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग से भी पैसे बना पाओगे। आपमें से कई लोगों को इनमें से कई चीजें पता होंगी तो ये बहुत अच्छी बात है लेकिन जिन लोगों को नहीं पता है वो लोग जानिए और समझिए इन सभी चीजों के बारे में और केवल जानने से नहीं होगा इसे अपने जीवन में उतारिए भी।
1. Google Adsense :
* एडसेंस गूगल के द्वारा चलाया जाता है , इसको इसलिए बनाया गया था क्योंकि जो लोग भी कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं चाहें वो वीडियो , टेक्स्ट , या फिर फोटोज के जरिए ये उन्हें कुछ पैसा देता है उस काम को करने के लिए और जो भी पैसा दिया जाता है वो इसी एडसेंस के जरिए ही मिलता है।
• 38.3 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट्स इससे जुड़ी हुई हैं और इससे पैसे भी कमा रही हैं।
• $10 – $20k तक आप कमा सकते हो ब्लॉगिंग के जरिए।

2. Affiliate Marketing :
• एफिलिएट मार्केटिंग वो होता है जिसमे आप दूर प्रोडक्ट को लेकर के किसी को सेल करते हो और अगर उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से कोई लेता है तो आपको उसके बदले कुछ commission भी मिलता है।
• आप अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम या फ्लिपकार्ट एफिलिएट में साइनअप करके स्टार्ट कर सकते हो।

3. Content Writting :
• जब आप ब्लॉगिंग करने लगोगे तो आपको कंटेंट लिखना भी अच्छे से आ जाएगा और जब आपको लिखना आ गया तो आप इसे कंटेंट राइटर भी बन सकते हो।
• कैसे तो ये बहुत आसान है आप फ्रीलांस भी बन सकते हो और आप जिस लैंग्वेज में चाहो उस लैंग्वेज को चूस करके आप अच्छी खासी income generate कर सकते हो।

4. Blog development :
• जब आप ब्लॉगिंग किए रहोगे तो आप अपना ब्लॉग सेटअप करना तो जानते ही रहोगे आप इस तरीके से भी पैसे अर्न कर सकते हो जैसे कि आप जानते ही हो कि किस तरह से ब्लॉग को सेटअप किया जाता है इस समय अधिकतर लोग ब्लॉगिंग करना चाहते हैं लेकिन उन्हें ब्लॉग की समझ नहीं होती है कि कैसे क्या करना होता है तो आप उनके ब्लॉग को सेट कर सकते हो और बदले में कुछ पैसा भी चार्ज कर सकते हो और अर्न कर सकते हो।

5. Web Stories :
• जी हां आप वेब स्टोरीज से भी आप पैसे अर्न कर सकते हो और लोग तो इससे हजारों – लाखों कमा रहे हैं और ये अभी कुछ समय पहले ही आया तो गूगल इसे काफी प्रमोट भी कर रहा है।
• आज के जमाने में आप देख रहे हो कि ज्यादा लोग shorts की तरफ हो जा रहे हैं इसलिए ये काफी बेहतर है पैसे earn करने के लिए।
• आप google web stories सर्च करके उसपर भी बना सकते हो और ये वीडियो और फोटो फॉर्मेट में भी पड़ सकता है और एडिट में भी काफी आसान रहेगा।

6. SEO Optimation :
• SEO का फुल फॉर्म होता है (Search engine optimisation)।
• अगर आप भी ब्लॉगर हो तो आप जानते हो होगे कि ब्लॉगिंग में SEO का कितना बड़ा योगदान रहता है वेबसाइट को ग्रो करने के लिए और आप इससे भी पैसा अर्न कर सकते हो कैसे आइए जानते हैं।
• मैं मान के चलता हूं कि आप एक ब्लॉगर हो तो आपको तो पता ही होगा कि आखिर SEO को करने के लिए आखिर किस तरह से लिखा जाता है लेकिन जो भी ब्लॉग शुरू करता है या किसी को नहीं पता होता है तो आप उसे पैसे चार्ज कर सकते हो उनके SEO को ठीक करने के लिए।
• और इसके लिए लोग पैसे भी देते हैं क्योंकि वो अपने वेबसाइट को ग्रो करवाना चाहते हैं।

7. Paid Reviews :
• जब आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर देते हो तो कुछ समय बाद जब आपके वेसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो ब्रांड्स आपके पास आती हैं और आपसे उनके प्रोडक्ट के बारे में बताने को बोलती हैं और आपको कुछ पैसे भी देती हैं उस प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए और ये भी एक अच्छा तरीका है पैसा अर्न करने का।
• लेकिन आपको हमेशा अपने niche के हिसाब से ही ब्रांड्स को choose करना चाहिए और जो प्रोडक्ट वाकई अच्छा हो उसे हो अपने व्यूअर्स को देना चाहिए ताकि आप लॉन्ग टर्म चल सको और आपका सम्मान भी बना रहे। कभी भी आप अपने फायदे के लिए दूसरों का नुकसान मत कीजिएगा।

8. Domain Investing :
• डोमेन इन्वेस्टिंग वो होता है जिसमें लोग पहले ही डोमेन को ले लेते हैं ये सोचकर की हो सकता है कि कोई ब्रांड्स इसको लेले हालांकि ये कई बार काम भी करता है लेकिन इसमें बहुत टाइम भी लग सकता है।
• इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है क्योंकि इसमें प्रेडिक्ट करना होता है कोई अच्छे डोमेन को जो फ्यूचर में कोई ले सकता हो और अगर कोई नहीं लेता है तो पैसा डूब भी सकता है।
• लेकिन अगर एक बार भी कोई ब्रांड्स आपको अप्रोच कर लेती है या फिर आपकी डोमेन ले लेती है तो फिर आप एक बार में ही मालामाल हो सकते हो और आपका तो बल्ले – बल्ले हो जाएगा।

केवल सोचते रहने से कुछ नहीं होता है , कुछ करने से होता है अगर जीवन में कुछ पाना है तो कुछ करना पड़ेगा।
जीवन में कुछ बड़ा सपना रखिए और उसे पाने की कोशिश कीजिए।
अगर आपको money related कंटेंट अच्छा लगता है तो like कर दीजिए और मुझे फॉलो भी कर लीजिए ऐसे ही और मनी रिलेटेड कंटेंट के लिए।