YouTube क्या है? Youtube से पैसा कैसे कमाए 2022. Full guide.

डिजिटल यानी social media से पैसे बना पाना कोई उतना मुश्किल भी नहीं है और लाखों लोग कमा भी रहे हैं उन्हीं में से एक ऐसा app है जिससे लाखों लोग से भी ज्यादा महीने के लाखों कमा रहे है। इस बदलती डिजिटल दुनिया में यूट्यूब अपने चरम सीमा पर है जहां करोड़ों लोग रोज वहां आते हैं और वीडियो को देखते हैं और अपना time pass करते हैं और कई लोग तो ऐसे भी हैं जो केवल time pass के लिए नहीं बल्कि कुछ सीखने के लिए या content create करके यानी ( यूट्यूब पर वीडियो को upload करके ) पैसा कमाने आते हैं और कमाते भी हैं। youtube क्या है?

  1. आखिर youtube क्या है?
  2. Youtube को किसने बनाया था?
  3. यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए। Full guide, step by step.
  4. Create a channel on youtube.
  5. Select a niche.
  6. Upload videos on youtube.
  7. Monetise your Youtube Channel .
  8. Youtube से पैसे कमाने के तरीके।
  9. Google adsense
  10. Affiliate Marketing
  11. Sponsorship

आखिर Youtube क्या है ?

यूट्यूब एक ऐसा free platform है जहां हम कुछ भी सीखना चाहें तो हम उसे वीडियो के माध्यम से सीख सकते हैं यहां हर तरह के लोग अपने पसंद की चीज देख सकते हैं चाहें वो बच्चे को अपने चैप्टर्स पढ़ने हो या फिर किसी बूढ़े को धार्मिक चीज देखनी हो। यहां हर तरह के कंटेंट उपलब्ध हैं और जो जितना अच्छा वीडियो बनाता है उसे उतने ज्यादा लोग subscribe करते हैं और देखते हैं, जिससे कि youtube उन्हे व्यूज के पैसे भी देता है और यहां एक ही niche पर कई सारे लोग वीडियो बनाते हैं तो competition भी ज्यादा रहता है इसलिए जो भी अच्छे कंटेंट को लोगों के सामने प्रेजेंट कर पता है उसे ही ज्यादे लोग पसंद करते हैं।

Youtube को किसने बनाया था ?

youtube google की कंपनी है तो इसपर हम आसानी से ट्रस्ट कर सकते हैं हालांकि बनाया इसे तीन दोस्तों ने था जोकि पहले paypal में काम करते थे उनका नाम था chad hurley, steeve chain,  और javed karim.  जिन्होंने मिलकर 2005 में बनाया था लेकिन वो उसे संभाल नहीं पाए क्योंकि उनके पास उतना पैसा नहीं था तब गूगल ने इन्हें approach किया और इसे 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया और इन्हे 2006 में ही बेचना पड़ा।

Youtube से पैसा कैसे कमाए। Full guide, Step by step.

देखिए दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाने के तो कई तरीके हैं लेकिन इसमें से जो सबसे ज्यादा फेमस है वो हैं खुद यूट्यूब पर उनके criteria से पैसे कमाना। यूट्यूब पर उसका criteria है कि एक साल के अंदर 1000 subsciber और 4000 घंटे views लाने के बाद में आप यूट्यूब को दिखा सकते हैं कि आपने उस criteria को complete कर लिया है और आप adsense पर अपने चैनल को approve करना चाहते है और जब आपका चैनल अप्रूव हो जाता है तो आप पैसे अर्न कर सकते हैं।

तो आइए अब जानते हैं कि क्या हैं वो तरीके जिससे कि यूट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है।

#1.  Create A Channel on youtube

सबसे पहले आपको यूट्यूब पर videos डालने के लिए एक चैनल create करना होगा। अब आप पूछेंगे कि चैनल क्रिएट क्यों करें? तो वो इसलिए क्योंकि जब आप विडियोज बनाएंगे तो आप इसी पर पोस्ट करेंगे इसलिए चैनल क्रिएट करना सबसे ज्यादा important है और काफी आसान भी। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब में sign in करना होगा उसके बाद में आपके पास अगर पहले से ही gmail id है तो आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं लेकिन अगर नहीं है तो पहले आपको gmail ईद बना लेना है और उसके बाद create a channel नमक option पर क्लिक करके आपको एक अपना चैनल बना लेना है और ये है first step।

#2.  Select a Niche

देखिए दोस्तों आपने चैनल तो बना लिया है लेकिन आप वीडियो किस टॉपिक पर बनाएंगे क्योंकि topic तो बहुत सारे हैं जैसे कि fitness, finance, food, technology,  motivation, इत्यादि. ऐसे कई सारे हैं लेकिन आपको इनमे से किस फील्ड में जाना है या आपको किस फील्ड का ज्यादा ज्ञान है तो आप उसे choose कर सकते हो लेकिन यहां एक और दुविधा ये है कि fitness ये तो एक टॉपिक हो गया लेकिन niche क्या है? तो जैसे कि फिटनेस के अंदर आ गया yoga, loose belly, या running करने के तरीके, gym करने के तरीके, इस तरह के चीज को हम niche कहते हैं। आसान भाषा में समझाएं तो किसी भी टॉपिक के अंदर से और कई सारे टॉपिक को छोटे करना या अलग करना ही niche होता है

#3.  Upload Videos on Youtube

जब आपने niche भी select कर लिया है कि आपको किस टॉपिक पर video बनाना है तो देरी किस बात कि अब आपको अपने हिसाब से देख लेना है कि आप अपना face दिखाएंगे कि नहीं ये आपकी मर्जी रहेगी और आपको वीडियो को बना कर के edit कर लेना है और आप उसे youtube पर अपलोड कर सकते हैं लेकिन समझने कि बात ये है कि आपको विडियोज डालनी छोड़नी नहीं है क्योंकि शुरू में views थोड़े कम मिलते हैं। आपको बस regularity बनाए रखनी है और विडियोज अपलोड करते रहना है।

#4.  Monetise your Youtube Channel

तो मैंने आपको ऊपर बताया भी था कि अगर आपके youtube channel पर 1000 subscribers और 4000 घंटे views हो जाता है तो eligible हो जाते हो अपने channel को monetise करने के लिए।

तो अगर आपके channel पर 1000 subscribers और 4000 घंटे views हो गए हैं तो आपको इसके लिए  सबसे पहले अपने channel को गूगल एडसेंस के पास भेजना होगा। गूगल एडसेंस को reply करने में कुछ दिन लग सकते हैं और अगर आप चैनल पर किसी भी तरह के copy paste या फिर दूसरे का content उठाकर के वैसे ही नहीं डाले होंगे तो आपका adsense approve हो जाएगा और आप तब पैसे अर्न कर पाओगे।

Youtube से पैसे कमाने के तरीके

1.  Google Adsense :

दोस्तों, सच में अगर youtube से पैसे कमाने कि बात की जाए तो सबसे पहले स्थान पर google adsense ही आता है। कोई भी इंसान जब youtube पर videos डालना शुरू करता है तो उसके मन में सबसे पहला चीज google adsense से पैसे अर्न करने के बारे में ही आता है और ये काफी अच्छा खासा पैसा भी देता है। जब आपका चैनल monetise हो जाता है तो आपके channel पर ads दिखना शुरू हो जाता है और आपको impression click के पैसे मिलते हैं।

2. Affiliate Marketing :

Affiliate Marketing यानी किसी product को अपने चैनल पर या फिर अपने वेबसाइट पर इस product के बारे में बताना ही affiliate marketing है। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी product को देखना होगा जो काफी अच्छा हो आपके audience के लिए और उसपर अच्छा commission हो तो आप उसे अपने channel पर रिव्यू दे सकते हो या फिर अपने discription में link भी से सकते हो। जिससे की जब लोग उस link से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको commission के तौर पर कुछ पैसे भी मिलेंगे।

3. Sponsorship :

Sponsorship यानी कि जब आपका youtube channel grow होना शुरू हो जाएगा तब आपको companies अप्रोच करेंगी और कुछ पैसे देंगी अपने videos में उनके बारे में बताने के लिए। आप उस sponsorship को कहीं भी बोल सकते हो शुरू में बीच में या फिर लास्ट में। और ये भी एक अच्छा तरीका है youtube से पैसा कमाने का और इसे मैने तीसरे स्थान पर इसलिए रखा है क्योंकि ये कंपनीज हमेशा तो नहीं न पैसा देंगी ये केवल एक बार देती हैं।

तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप youtube से और भी पैसे बना पाओगे और ऐसे ही knowledgeable ब्लॉग्स और फाइनेंशियल नॉलेज के लिए मुझे फॉलो कर लीजिए।

आपको किसी भी टॉपिक पर मुझसे मदद चाहिए तो आप मुझे कॉमेंट कर सकते हैं में पूरी कोशिश करूंगा आपके सवालों के जवाब देने का।

Published by Adarsh singh

I am a student and I will giving here earning and financial knowledge that makes your life easy and I will also want that you come out from your poverty and learn with me some financial knowledge.

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started